Paytm KYC के नाम पर सेवानिवृत्त डाक्टर के खाते से उड़ाए नौ लाख रुपये, आप भी हो जाइये सावधान
Paytm KYC के नाम पर वाराणसी में एक बार फिर हैकरों ने बैंक अकाउंट खाली कर दिया। इस बार शिवपुर के सेवानिवृत डाक्टर को शिकार बनाया गया है। उनके खाते से दो बार में नौ लाख से अधिक रुपये निकाल लिए गए। शिवपुर थाना क्षेत्र के उसरपुरवा निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।
डॉ.प्यारेलाल के मोबाइल फोन पर पेटीएम का केवाईसी अपडेट करने के लिए पहले मैसेज आया फिर फोन आया। उनसे केवाईसी के लिए एक एप डाउनलोड कराया गया। एप लोड होते ही पेटीएम वैलेट पर 10 रुपये उनके खाते से ट्रांसफर कर दिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद खाते से 4 लाख 33 हजार रुपये निकाल लिए गए। इससे पहले कि डाक्टर प्यारेलाल कुछ समझ पाते, तब तक खाते से पांच लाख रुपये और निकल गए। चिकित्सक ने बताया कि दो मोबाइल नंबर से उन्हें बार-बार केवाईसी कराने के लिए फोन आ रहे थे। शिवपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
पेटीएम लगातार ग्राहकों को चेता रही
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने ग्राहकों को इस बाबत पहले ही चेतावनी जारी की थी लेकिन लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। कभी केवाईसी तो कभी पैसा रिफंड के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखा हो रहा है। इंटरनेट की दुनिया में लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर कंपनियां अपने ग्राहकों को लगातार अलर्ट करती रहती हैं। पेटीएम ने भी वॉर्निंग दी थी कि KYC को लेकर अगर सतर्क नहीं रहे तो बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।