वाराणसी में थाने के पास मिली महिला की नग्न लाश, पुलिस ने बरती घोर लापरवाही
वाराणसी में छावनी अस्पताल के पास सोमवार सुबह सड़क किनारे एक महिला की नग्न लाश मिली। इलाके के लोगों ने लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। कैंट थाने से मात्र चार सौ मीटर दूर लाश मिलने के बाद भी पुलिस ने घोर लापरवाहियां बरतीं। देर शाम तक शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी।
सोमवार की सुबह लोगों ने महिला का नग्न शव देखा तो सनसनी फैल गई। किसी ने लाश के पास रखी शाल उस पर डाल दी और पुलिस को सूचना दी गई। शव के पास ही शराब की दो बोतलें, गिलास, चप्पल, महिला के कपड़े पड़े थे। मामले को टरकाने के अंदाज में पुलिस ने केवल कोरम पूरा किया। शव के पास मिली सामग्रियों की फोरेंसिक जांच भी जरूरी नहीं समझी गई। न डॉग स्क्वायड बुलाया गया और ना ही फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मौके से बरामद सामग्री के आधार पर महिला के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से सुराग की तलाश की बातें कह रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला का शव पूरी तरह नग्न था। किसी ने उस पर शाल डाल दिया था। महिला की उम्र 40 से 45 के बीच बताई जा रही है।